काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर बीर सिंह के पर्यवेक्षण में सोमवार की सायं साढ़े छह बजे उपनिरीक्षक मनोहर, प्रभारी चौकी मंडी द्वारा हमराही आरक्षी देवेंद्र बिष्ट, नीरज बिष्ट के साथ पुराना ढेला पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर था जिसका नासिर अली पुत्र बाबू अली, निवासी, ग्राम बुढानपुर अलीगंज, थाना-भगतपुर, जिला मुरादाबाद के कब्जे से आकस्मिक रूप से चैक करने पर 06 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरु( थाना कुंडा में एफ आई आर संख्या -60/ 2022 , धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।