काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मनोज सिंह नेगी पुत्र ध्यान सिंह नेगी निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर को पिट्ठू बैग में रखे 04 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ हरियावाला को जाने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसके विरू( धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, हरीश प्रसाद व त्रिलोक सिंह थे।