काशीपुर। चैती मेले में प्रसाद की दुकान के गल्ले से पैसा चोरी करते एक व्यक्ति को दुकानदार ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौहल्ला रजवाड़ा निवासी उदय कुमार पुत्र राजेश्वर शर्मा ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी चैती मेले में मां बाल सुन्दरी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास प्रसाद की अस्थाई दुकान है। वह और उनका साथी मोन्टू ठाकुर पुत्र स्व. महेश चन्द्र अपनी दुकान में श्र(ालुओं को प्रसाद बेच रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने दुकान में रखे गल्ले से रूपये निकाल लिए और भागने लगा। जिस पर उन्होंने हल्ला मचाते हुए दौड़कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से गल्ले से चोरी किए गए 1800 रूपये भी बरामद हो गये।