गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पहनी वायुसेना की नकली वर्दी सेल्फी लेने पहुंचा एयरफोर्स स्टेशन

Spread the love


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अतिसुरक्षित एयरफोर्स स्टेशन के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक शख्स वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर अंदर जाने का प्रयास करने लगा। उसके हाव-भाव को देखते ही सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और उससे आईकार्ड मांगा। वह घबरा गया और जाने की कोशिश करने लगा तो सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उसने खुद को वायुसेना का कर्मी बताया था। गर्लफ्रेंड को विश्वास में लेने के लिए वह वायुसेना की वर्दी पहनकर वायुसेना के स्टेशन पहुंच गया, जहां वह वर्दी में अपनी सेल्फी लेने लगा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहीं दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है। घटना 22 जुलाई की है। मामले का खुलासा होने पर वायुसेना स्टेशन के सुरक्षा अधिकारी रिपु दमन सिंह ने गौरव कुमार को तुगलक रोड थाना में पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 140, 170, 171, 449 और 447 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड को खुद के एयरफोर्स में अधिकारी होने की बात कही थी। मगर वो उसकी बातों में नहीं आई और उसने एयरफोर्स स्टेशन में वर्दी के साथ सेल्फी भेजने को कहा। इसपर आरोपी ने अपने साइज की वर्दी का जुगाड़ किया और उसे पहनकर एयरफोर्स स्टेशन पर सेल्फी लेने पहुंच गया। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे गेट पर ही पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello