जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। जब उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए, तो ससुराल वालों ने स्वीपर के जरिए महिला का पेट ब्लेड से चीरकर बच्चे को बाहर निकाला और फिर बच्चे व महिला का अलग-अलग अंतिम संस्कार किया गया। मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख महिला के मायके वालों ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की। मृतका की मां गौरा बाई ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी राधा बाई की शादी पिछले साल 24 अप्रैल को पनागर निवासी गोपी पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ये लोग दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। वह आठ साल की गर्भवती थी। इसी दौरान विगत 17 सितम्बर को राधा की मौत हो गई। बेटी के शव को एक स्थान पर रखकर ससुराल वालों ने एक स्वीपर को बुलाया और ब्लेड से राधा का पेट चीरकर बच्चे को निकलवाया। फिर राधा का अंतिम संस्कार किया और मृत बच्चे के शव को दफना दिया गया। पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि हिंदू रीति-रिवाज में दाह संस्कार अलग-अलग होता है। इसलिए ऐसा किया गया। मामले की जांच की जा रही है।