
काशीपुर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां भी आत्मनिर्भर बनें और अपने सपने साकार कर सुखमय जीवन जिएं इसके लिए डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के प्रयास निरंतर जारी हैं।
गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 15 अगस्त से श्रीमती बाली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए मोनालिसा मेकअप स्टूडियो के सहयोग से निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स शुरू कराया जा रहा है। श्रीमती बाली ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों से कहा है कि शुरू होने जा रहे इस बैच में 20 लड़कियां होंगी। अतः वे समय रहते बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल के निकट स्थित मोनालिसा मेकअप स्टूडियो पर उसकी संचालिका श्रीमती सुषमा चिकारा के यहां अपना एडमिशन करा लें। श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने कहा है कि बेटी को पढ़ाने से दो-दो परिवार उन्नति करते हैं और बेटियों की शिक्षा से समाज में ज्ञान की रोशनी फैलने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता आती है इसलिए वे पिछले कई वर्षों से गरीब परिवारों की बेटियों को व्यवसायिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हैं और अब तक ऐसी दर्जनों बेटियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शुरू होने जा रहे इस एक वर्षीय ब्यूटीशियन कोर्स में एक लड़की पर 70 हजार रूपये खर्च होंगे जिसमें से लड़कियों को अपने पास से केवल 15 हजार की ब्यूटीशियन किट लानी होगी, जबकि प्रत्येक लड़की पर शेष बची 55 हजार की राशि डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली द्वारा खर्च की जाएगी। उधर मोनालिसा मेकअप स्टूडियो की संचालिका श्रीमती सुषमा चिकारा जिन्हें पिछले 36 वर्षों का लंबा अनुभव है। उन्होंने बताया कि वे भी समाज सेवा के प्रति पूर्व की भांति प्रतिब( हैं और उनके मेकअप स्टूडियो पर लड़कियों को प्रशिक्षण के दौरान बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं पर जो पैसा खर्च होगा वह नहीं लिया जाएगा।