
काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा मानपुर में गन्ना कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए गना किसान संस्थान के सहायक निदेशक एवं विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार द्वारा गन्ने की विभिन्न नवीनतम वैराइटियों तथा कौन सी वैराइटी अधिक उपयुक्त है, उस पर प्रकाश डाला गया। निलेश कुमार ने गन्ने में जैविक तरीके से कैसे खेती करें, इसके विषय में लोगों को विस्तार से बताया। कृषि वैज्ञानिक संजय कुमार तथा सि(ार्थ कश्यप द्वारा भी गन्ने के की खेती के तरीके तथा उनमें कीट एवं बीमारी और उसके निदान पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में बड़ी संख्या में मानपुर ग्राम और उसके आसपास के कृषक उपस्थित रहे। साथ ही राकेश कुमार एसबीआई, राकेश कुमार, मुरलीधर उपाध्याय और गन्ना पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।