गन्ना किसान संस्थान ने गोष्ठी में दी गन्ना बुवाई की जानकारी

काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा ग्राम कुंडेश्वरी में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने नव घोषित सट्टा नीति के विषय में किसानों को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय आ गया है। गन्ना किसान अपनी खेत की अच्छी सी तैयारी कर लें। जिन गन्ना किसानों को शरद कालीन गन्ना की बुवाई करनी है, वह उत्तम बीज का चुनाव करें। प्रत्येक गन्ना कृषक अपने खेत का निरीक्षण करें तथा जो भी बीमारी के लक्षण उसमें पाए जाएं, उसका फोटो लेकर गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों को प्रेषित करें ताकि उसे फोन पर ही तत्काल सहायता उपलब्ध कर दी जाएगी। प्रत्येक कृषक को नवीनतम तकनीक के आधार पर गन्ना की कृषि की जानी चाहिए। हमें अपनी भूमि की जांच करानी चाहिए। भूमि में 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं, अतः जांच करने पर हमें पता चलेगा कि हमारी भूमि में कौन से तत्व की कमी है तथा उसकी पूर्ति करने से हमारे जमीन की गुणवत्ता में वृ(ि होगी। गोष्ठी में गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार, सि(ार्थ कश्यप सहित गन्ना विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी, बाजपुर चीनी मिल प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
