
काशीपुर। शमशानघाट रोड स्थितप्राचीन श्री गंगे बाबा मंदिर के महंत बाबा सतनाम दास आज ब्रहमलीन हो गये। करीब 90 वर्षीय महंत ने आज सुबह सहोता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों हेतु मंगलवार सुबह 10 बजे तक मंदिर प्रांगण में रखी गई है। सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण में ही अंतिम संस्कार ;समाधिद्ध किया जाएगा।