
काशीपुर। चीमा चौराहा स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में आज ख्वाहिश आर्ट गैलेक्सी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति योगेश जिंदल, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, ख्वाहिश फाउंडर आयुषी नागर, उद्योगपति शक्ति अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान ख्वाहिश फाउंडर के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। ख्वाहिश फाउंडर आयुषी नगर ने बताया कि ख्वाहिश आर्ट गैलेक्सी के अंदर बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर समान घरों को सजाने के लिए मिलेंगे। बच्चों द्वारा निर्मित छोटे-छोटे मंदिर सुंदर आकृति बैग लेटेस्ट डिजाइन द्वारा निर्मित दीवले घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के समान एक ही जगह मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ख्वाहिश एनजीओ के माध्यम से गरीब पिछड़े वर्ग परिवार के बच्चों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विमल गुड़िया, दीपक मेहता, रोहित बीकानेर, उर्वशी बाली, सि(ांत गोयल, सत्यम अग्रवाल, रंजन मित्तल, ख्वाहिश एनजीओ की फाउंडर आयुषी नगर, रामचंद्र अग्रवाल बच्चों में सुभाष, जॉनी, ओमकार, निहाल, अर्जुन, मोहिनी, वैष्णवी, सीमा, काजल, टीना, देवकी, परी, शिवम, पवन, ओमकार, नितिन, इंदू, मीनाक्षी, केशव, हरीश, सुरेंद्र, हेमा, कुमकुम, किरण, रानी, प्रीति, दीपक आदि जन मौजूद रहे।