काशीपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स से तीन स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर आए खिलाड़ियों का साईं में स्वागत किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण साई से प्रशिक्षण ले रहे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज योगेश पवार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं दिवाकर ने कांस्य पदक हासिल किया। साथ ही टेलेंट हंट के 63.5 किलो भार वर्ग में यश कुमार व निखिल भंडारी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया नेशनल में गोल्ड मेडल हासिल किया। शुक्रवार को साई प्रभारी ज्योति शाह, कोच सिकंदर पटेल, मुकेश बेलवाल, वरुण शर्मा व नीरज कुमार ने पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत किया।