काशीपुर। खेत से लौट रहे शख्स को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने तथा फायर झोंकने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में कुंडेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी ने कहा कि बीती 26 मार्च की शाम वह अपने खेत पर फसल देखने गया था। लौटते समय रास्ते में संजय चौधरी व मोहन चौधरी पुत्रगण स्व. ओम प्रकाश चौधरी निवासी ग्राम ढकिया नंबर 1 ने उसे रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए सिर में डंडा मारा और फायर झोंक दिया। अचानक हुए हमले में वह जमीन पर गिर पड़ा और उक्त दोनों भाग गए। 108 एंबुलेंस कर्मियों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के खिलाफ धारा 307, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।