काशीपुर। खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने वालों पर निगम प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। ऐसे व्यक्तियांे से पहली बार में निगम प्रशासन पांच हजार रूपये का जुर्माना वसूलेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। कविनगर निवासी कुछ लोगों ने नगरायुक्त विवेक राय से खाली पड़े प्लाट पर कूड़ा डालने से संक्रामक रोगों का खतरा पैदा होने की शिकायत की थी। एमएनए के निर्देश पर प्लाट की सफाई कराकर भविष्य में वहां पर कूड़ा डालने वालों के विरू( कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खाली प्लाटों में कूड़ा डालने वालों को चिन्हित किया जाएगा। एमएनए ने लोगों से अनुरोध किया है कि प्लाटों की साफ सफाई कराने के बाद वहां फिर कूड़ा न डाले।