खाने में मक्खी ‎निकलने की ‎शिकायत पर ढाबा संचालक ने बेहरमी से मारा

Spread the love

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में कुछ युवकों में खाने में मक्खी ‎निकलने की ‎शिकायत करना महंगा पड़ गया है। ढाबा संचालक ने युवकों की बेहरमी से ‎पिटाई की और उनकी नाक भी जमीन पर रगड़वाई। आरोप है कि मारपीट के बाद ढाबा संचालक के साथ आए लोग सोने की चेन समेत करीब 25 हजार रुपए लूट ले गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल, शहर में ‎‎स्थित पाल ढाबे में कुछ युवक खाना खाने पहुंचे थे। जहां खाने में मक्खी निकली तो उन्होंने ढाबा संचालक शिकायत की। इस पर ढाबा संचालक और उनके बीच बहस शुरु हो गई। इसके बाद युवक बिल देकर ढाबे से चले गए। ले‎किन, गुस्साए ढाबा संचालक ने उनका पीछा किया और फाटक पर उन्हें रोक लिया। इस दौरान दो युवक तो वहां से भाग निकले, लेकिन दो युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और एक युवक की जमीन पर नाक भी रगड़वाई। पीड़ित युवक ममेरे-फुफेरे भाई हैं। इस मामले में पी‎डि़तो ने मतलौडा पुलिस थाना में ‎‎शिकायत दर्ज कराई है।
तहरीर ‎के आधार पर पु‎लिस ने ढाबा संचालक समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ‎लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव रेरकलां निवासी शुभम का आरोप है ‎कि उसकी मुनक पुल पर कंफेक्शनरी की दुकान है। 15 अगस्त को मुखिजा कॉलोनी में रहने वाली उसकी बुआ का लड़का सन्नी अपने दोस्त राजवंशी के साथ उसकी दुकान पर आया। जाते वक्त सन्नी अपना मोबाइल उसकी दुकान पर भूल गया। कुछ देर बाद सन्नी ने अपने दोस्त के फोन से उसे फोन कर के मोबाइल भूलने और रिफाइनरी पुल पर मोबाइल पहुंचाने की बात कही। वो अपने दोस्त नरेश को लेकर सन्नी का मोबाइल देने रिफाइनरी पुल पर चला गया। जिसके बाद चारों पाल ढाबे पर खाना खाने लगे। खाने में मक्खी निकली तो उन्होंने इसकी शिकायत ढाबा संचालक से की। खाने में मक्खी निकलने के बाद होटल मालिक के साथ कहासुनी हो गई। चारों खाने का बिल देकर ढाबे से चले आए। रास्ते में फाटक बंद होने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। आरोप है कि तभी 3 बाइक पर ढाबा संचालक समेत करीब 9 लोग वहां पहुंचे। सभी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello