काशीपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर में छापा मार कर खाद्य पदार्थो के आठ सेम्पल लिए। मुख्य बाजार, चैती चौराहा, जसपुर खुर्द में टीम ने छापा मारा। टीम की कार्यवाही की जानकारी होते ही कई दुकानदार दुकान बंद कर निकल गए। शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने चैती चौराहा, जसपुर खुर्द, एमपी चौक, मुख्य बाजार में मिठाईयों की सभी बड़ी दुकानों पर खोआ, मावा की मिठाई, बर्फी, काजू का नमूना लिया गया। ललित पांडे ने बताया कि नमूना लेने की प्रक्रिया नियमित चलेगी।