काशीपुर। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से करीब डेढ़ लाख रूपये उड़ा ली। ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि आईडीबीआई में उसका खाता है। उसके पास तीन माह पूर्व एक काॅल आयी जिसमें उसने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बता उसके खाते की डिटेल मांगी। झांसे में आकर मैनें अपनेे खाते की डिटेल उसे दे दी। इसके बाद खाते से एक लाख रूपये से अधिक की रकम निकल गई। ठगी का अनुमान होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच काशीपुर कोतवाल को सौंपी गई है।