अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) ब्लाक क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर में बने पंचायत भवन में खंड विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव व ग्राम प्रधान ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और उनका निस्तारण भी किया।
खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशन पर आज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफ नगर के पंचायत भवन पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव व प्रधान पति गयासुद्दीन नवाब ने चौपाल लगाकर गाँव के लोंगों की एक ही छत के नीचे समस्यों को सुना और उसका निस्तारण भी किया।
गाँव में चौपाल लगने से ग्रामीणों को अब ब्लाक तथा तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है और उनकी समस्याओं का निस्तारण पंचायत स्तर पर ही हो रहा है। चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव सचिव मोहित कुमार, ग्राम प्रधान पति गयासुद्दीन नवाब ने समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
मौके पर लेखपाल नरेंद्र सिंह एडीओ मयंक भारद्वाज, जेई निर्मल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित कुमार मनोहर सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह रोजगार सेवक मोहम्मद असद ग्राम पंचायत सहायक रुबीना मलिक आशा आंगनवाड़ी सहित ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान हाफिज गयूर मोहम्मद तसीम तामीर हयात यूसुफ ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
