काशीपुर। एक बाइक सवार के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर कोतवाली पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मालवा फार्म जसपुर खुर्द निवासी जसपाल कौर पत्नी अबतार सिंह ने धारा 156;3द्ध के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि 6 सितंबर 2021 को रात्रि करीब 10 बजे पति अवतार सिंह पुत्र अमरजीत सिंह काशीपुर से मानपुर रोड पर अपनी बाइक संख्या यूके-18 एल-8590 से मालवा फार्म की तरफ आ रहे। जैसे ही मानपुर रोड तिराहे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी-38 टी-2020 के चालक ने उसके पति की बाइक मे टक्कर मार दी। दुर्घटना में अवतार सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। हालत गम्भीर होने के कारण उसके पति को एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई थी तथा ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके पर से फरार हो गया। अपने पति के इलाज में व्यस्त होने के कारण रिपोर्ट समय से नही लिखा पायी। 25 अक्टूबर 2021 को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की गुहार लगायी, किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। इसके बाद 27 मई को उसने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया। उसके बाबजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर थानाध्यक्ष काशीपुर को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये थे। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।