कॉल सेंटर खोल लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारःएक फरार

Spread the love

हल्द्वानी। पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर का लालच देकर ठगी करने वाले ग्रुप का खुलासा किया है। दिल्ली से साइबर बैंक फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। इनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 सीपीयू और मॉनिटर बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया है।
गुरुवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में बताया कि आरोपियों ने बीती 18 अगस्त को आनंदपुरी फेस तीन निवासी अंकित शाह से कंपनी में ऑफर देकर 12 हजार 390 रुपये ठग लिए थे। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर सूचना एकत्र की गई।गुरुवार को मुखानी पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली संगम विहार स्थित कॉल सेंटर पर छापेमारी कर सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास हॉल गोविंदपुरी नई दिल्ली और मूल देवगांव राजस्थान, चेतन शर्मा पुत्र गजेन्द्र गौहर निवासी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा और नगेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दौलताबाद सेक्टर-12 फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी राजेश तोमर उर्फ राजू पुत्र धर्म सिंह निवासी बदरपुर नई दिल्ली फरार है। पुलिस टीम में मुखानी थाना एसओ सुशील कुमार, एसआई त्रिभुवन जोशी, एसआई महेश जोशी, सिपाही प्रदीप पिलखवाल, एसओजी से गिरीश भट्ट, अशोक रावत, भूपेंद्र थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello