काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक कैफे में छापा मारकर करीब आधा दर्जन युवक व युवतियों को पकड़ा है। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि रतन सिनेमा रोड पर स्थित मॉल के कैफे में कुछ युवक युवतियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं। पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल के साथ पहुंचकर कैफे में छापा मारा। छापे के दौरान कई युवक युवतिया आपत्तिजनक स्थिति थे। पुलिस कैफे के संचालक समेत करीब आधा दर्जन युवक व युवतियों को पकड़कर पूछताछ हेतु कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई थी।