केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को सम्मानित

Spread the love


क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन


काशीपुर। क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का सम्मान समारोह आज यहां बाजपुर रोड स्थित महिमा रिसॉर्ट में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री भट्ट समेत मुख्य अतिथि उद्यमी योगेश जिंदल, निदेशक जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र आशुतोष भटनागर, विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह व चिकित्सक यशपाल सिंह रावत ने करीब 41 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के प्रपौत्र विश्वजीत सिंह, सुशील गुड़िया, महेंद्र लोहिया, रामप्रकाश माहेश्वरी, हरीश त्रिपाठी, रामगोपाल गर्ग, केएस बंगारी, चंद्रभूषण डोभाल, संतोष कुमार कश्यप, पत्रकार कुंदन शाह, भूपेंद्र सिंह रावल, निखिल पंत आदि समेत 41 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सभी अतिथियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डे, मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, भाजपा नेता दीपक बाली, पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, सर्वेश शर्मा शशि, सुरेंद्र जीना, मंजू यादव, सीमा चौहान, राजेश कुमार, अरविंद राव, पुष्प अग्रवाल, उमेश जोशी, डॉ. गिरीश तिवारी, यशपाल राजहंस, राहुल पैगिया, सुधा शर्मा, तहसीलदार यूसुफ अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello