काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम द्वारा एक समारोह का आयोजन कर वन विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष कैलाश चन्द्र गहतोड़ी का स्वागत किया गया तथा काशीपुर के विकास में उनसे सहयोग की मांग की गयी।
बाजपुर रोड स्थित होटल कुमाऊं प्लाजा में आयोजित स्वागत समारोह में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने श्री गहतोड़ी का स्वागत करने के उपरांत कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कर्मठ व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चम्पावत सीट छोड़कर श्री गहतोड़ी ने जो त्याग किया है उस पर काशीपुर को गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि नगर के विकास में गहतोड़ी जी का अतुलनीय योगदान मिलेगा और वह शीघ्रतिशीघ्र यहां की समस्याओं का निदान करायेंगे। इस दौरान राजीव घई काशीपुर के विकास के लिए एक मांग पत्र श्री गहतोडी को पढ़कर सुनाया व शीघ्र कार्यवाही हेतु उन्हें पत्र सौंपा। समारोह में श्री गहतोड़ी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात कर काशीपुर के विकास के लिए एक रोड मैप तैयार करायेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे जो भी प्रयास बन पड़ेगा वह काशीुर के विकास के लिए अवश्य करेंगे। क्योंकि वह खुद भी यहां के निवासी हैं और अपने नगर के लिए उनका भी कुछ फर्ज बनता है। समारोह में उद्यमी योगेश जिन्दल, पवन अग्रवाल व डॉ. अरविनद शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मेयर ऊषा चौधरी, दीपक बाली, देवेन्द्र जिन्दल, मनोज चौधरी, प्रभात साहनी, अश्वनी छाबड़ा, सुरेश शर्मा, अमन बाली, सुशील बसल, विनीत रावल, राजीव परनामी, डॉ. यशपाल रावत, डॉ. एसपी गुप्ता डॉ. रवि सिंघल, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ. इला मेहरोत्रा, एमएनए विवेक राय, एसपी चद्र मोहन सिंह आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।