Aaj Ki Kiran

केडीएफ के नवरात्रि महोत्सव में नवचेतना के गायकों ने मचाई धूम

Spread the love

केडीएफ के नवरात्रि महोत्सव में नवचेतना के गायकों ने मचाई धूम

केडीएफ के नवरात्रि महोत्सव में नवचेतना के गायकों ने मचाई धूम
केडीएफ के नवरात्रि महोत्सव में नवचेतना के गायकों ने मचाई धूम

काशीपुर। द्रोणासागर तीर्थ स्थल पर केडीएफ के तत्वावधान में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति काशीपुर के कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज और स्वरों से एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति से सैंकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को बालीवुड का अहसास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम अध्यक्ष उद्यमी पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगीत की इस बेला में सर्वप्रथम गौरी ने मां शारदे की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में इंडियन आइडल, वुआईस इंडिया समेत रविन्द्र जैन, सोनू निगम, हेमेश रेशमिया शान के साथ गीत गा चुके इस नवचेतना मंच के अनेक गायकों ने अपने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर इस शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन विकल्प गुड़िया ने किया। कार्यक्रम के दौरान केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, प्रमोद अग्रवाल, अपूर्व मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा,कृकृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, विमल गुड़िया, डॉ. केके अग्रवाल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. इला मेहरोत्रा, अनुपम शर्मा, प्रमोद तोमर, चक्रेश जैन, अनुज सेठ, अपूर्व जिंदल, जितेन्द्र सरस्वती, पंकज टंडन, सूर्य प्रताप चौहान, अश्विनी शर्मा,सुधा जिंदल, इंदुमान, डॉ. कीर्ति पंत, डॉ. अर्चना अग्रवाल,सीमा चौहान, अलका पाल, चेतन अरोरा समेत सैंकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।