
काशीपुर। केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित केजीसीसीआई के भवन का लोकार्पण करेंगे।
अध्यक्ष श्री बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के काशीपुर आगमन को लेकर उद्योगपतियों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को मुख्यमंत्री का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार का उनका सहयोग हमें मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा आज हम सभी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं कि किस तरह यहां लोगों को रोजगार देकर बेरोजगारी को कम कर सकंे और राजस्व को बढ़ाया जाए। जिसके चलते हर उधमी अपने-अपने तरीके से योजनाएं बना रहा है। आने वाले समय में यह सबके सामने होगा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में उद्योग कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काशीपुर आगमन पर स्वागत संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर विनीत कुमार संगल, बांके बिहारी गोयंका, आरके गुप्ता, आलोक कुमार गोयल, नितिन अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।