काशीपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव एवं ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 15 -15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में डाले जाएंगे परंतु किसी के भी खाते में कोई रुपया नहीं डाला गया। यही नहीं मोदी सरकार द्वारा रातोंरात नोटबंदी कर दी गई जिससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई। देश की
जनता को रोजगार नहीं मिल रहा है। जबकि मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाबी के कार्यालय में मीडिया से मुखातिब मारवाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को बर्बाद करने के निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों से बिना राय मशवरा किए ही तीन कृषि कानून बना दिए जिनका देश भर के किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं और दिल्ली की सीमाओं पर बैठकर आंदोलन कर रहा है परंतु केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। इस मौके पर आशीष अरोरा बॉबी, मंसूर अली मंसूरी, संजय सेठी आदि थे।