
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ठाकुरद्वारा में ठाकुरद्वारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह यादव की विदाई के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गत रात्रि ठाकुरद्वारा के सीओ डॉ अनूप सिंह यादव जी का तबादला मुरादाबाद शहर में कर दिया गया है। डॉ अनूप अपने मधुर व्यवहार एवं कुशल भाषा शैली के चलते हुए क्षेत्र में अपने 2 साल के कार्यकाल में काफी लोकप्रिय रहे। इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन और लघु उद्योग व्यापार मंडल ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष गौरव चौहान तथा कृष्णा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के डायरेक्टर और व्यापार मंडल के संरक्षक डॉ कृष्ण कुमार उर्फ लकी चौहान ने डॉ अनूप को शॉल ओढ़ाकर व्यापार मंडल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सीओ डॉ अनूप यादव जी एवं ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री मोहित चौधरी ने विद्यालय के बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरक्षा रानी शर्मा, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अनुराग सिंघल, संरक्षक हाजी मुख्तियार सैफी, वैश्य समाज के अध्यक्ष अतिन अग्रवाल, व्यापार मंडल के मंत्री संजीव चौहान, संरक्षक संतोष चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्य वरुण राय ने किया।

Сопровождение ВЭД помогает держать все процессы под контролем и не допускать проблем с импортом: Сопровождение ВЭД