-भाजपा उत्तराखंड प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग आयोजित
काशीपुर। भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट केंद्र की मोदी सरकार के कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
कृकृषि अनुसंधान और किसान कल्याण के क्षेत्र में मोदी सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए सुरेश भट्ट ने किसानों के लाभ और विभिन्न हितधारकों के लिए रोजगार सृजन हेतु ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया और बताया कि सरकार ने ड्रोन पॉलिसी घोषित कर दी है। यह कृषि क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी है। इससे किसानों को बहुत बचत होगी। मोदी सरकार ने ड्रोन संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए शत-प्रतिशत सहायता-अनुदान देने का निर्णय लिया है। उन्होंने ने कहा कि छोटे किसानों को परेशानी से बचाते हुए उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से 10 हजार नए एफपीओ बनाने की योजना लागू की है, जिस पर सरकार 6,865 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन व आयल पाम मिशन के माध्यम से सरकार बड़े पैमाने पर किसानों, वैज्ञानिकों व राज्य सरकारों के सहयोग से काम कर रही है, जिसके अच्छे परिणाम भी परिलक्षित हो रहे हैं। सुरेश भट्ट ने कहा कि कृषि हमारे देश का मुख्य आधार है, कृषि क्षेत्र मजबूत रहेगा तो देश मजबूत रहेगा। कृषि में ज्ञान-विज्ञान सहित विविध पहलुओं का ध्यान मोदी सरकार पिछले 8 सालों में महत्वपूर्ण फैसले लिया है। द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ‘राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भाजपा का योगदान’ विषय पर प्रशिक्षण वर्ग में कहा कि चाहे जनसंघ हो या फिर भाजपा ऐसा ही संगठन है, जिसने अपने स्थापना वर्ष से ही भारतबोध की चेतना के साथ कार्य प्रारंभ किया। आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। जिसने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण को ही अपना लक्ष्य घोषित किया है। कौशिक ने कहा कि मात्र भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है जो वंशवाद के खिलाफ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने तृतीय सत्र में ‘मीडिया प्रबंधन’ पर कहा कि पार्टी मीडिया तंत्र के जरिए जनता के बीच सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग से जुड़े कार्यकर्ता जब मीडिया से बात करें तो तथ्यों व आँकड़ो के साथ करें। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।