
काशीपुर। कटोराताल चौकी के पास मोहल्ला काजीबाग में कूड़ा एकत्र कर कूड़ा स्थल बना दिये गये स्थान को मोहल्लेवासियों ने भाजपा कार्यकर्ता नितिन गोले के साथ सफाई कर वहां फूल के गमले लगा दिए गये तथा फ्लैक्सी लगाकर वहां पर कूड़ा न डालने की भी अपील की थी। बताया कि नगर निगम के पर्यावरण मित्रों ने वहां पर दोबारा से कूड़ा डालना शुरू कर दिया। गोले ने बताया कि कुछ गमले भी वहां से गायब हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत नगर आयुक्त विवेक राय से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है। साथ ही सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर दी है। पत्र भेजने वालों में अकील अहमद, नन्नी खान, हिमांशु कांबोज, रहमत अली, रहीम खान, अनवर अंसारी आदि शामिल रहे।