Aaj Ki Kiran

कुस्वभाव एवं प्रभावहीन की शरण में कभी न जायें: बृजेश पाठक

Spread the love



काशीपुर। पुराना आवास विकास स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में, धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर के तत्वावधान में चल रही नवदिवसीय श्रीरामकथा की अमृतवर्षा जो नित्य अपराह्न 3.30 पर प्रारम्भ होती है, में लगातार रामभक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गत सायं श्रीराम कथा के चौथे दिन, व्यासपीठ पर विराजमान कथाव्यास मानसमर्मज्ञ पूज्यपाद श्री बृजेश पाठक जी महाराज ने श्रीरामचरितमानस के सप्तम कांड ;उत्तरकाण्डद्ध में लिखित चौपाई की पंक्ति ”शिव अज पूज्य चरण रघुराई। मो पर कृपा परम मृदुलाई।।“ की विस्तार से व्याख्या की। कथा प्रारम्भ से पूर्व व्यास जी का पूजन निवर्तमान महापोर श्रीमती ऊषा चौधरी, अखिलेश अग्रवाल, चेतराम गौड़, जीके अग्रवाल, इन्जी. हरीओम अग्रवाल, चन्द्रभूषण ढोभाल, इन्जी. दुलार सिंह, हरिओम कपूर, डीके सक्सेना एडवोकेट, विजयपाल बतरा व डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने किया और पूज्य व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा श्रवण करने वालों में सुभाष चन्द्र शर्मा, होरी लाल यादव, लल्लन प्रसाद, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, तेजपाल सिंह उपाध्याय, डीपी यादव, राजेन्द्र सिंह विष्ट, ओपी सिंह, चुनमुन अग्रवाल, नवीन कुमार कालरा, रामसूरतसरन अग्रवाल, सुरेन्द्रपाल सिंह, जयनन्दन प्रसाद, पूरनचन्द्र कसेरे, अशोक अग्रवाल कटोराताल, सुभाषचन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, गणेशीलाल अग्रवाल, मदनमोहन गोले, सुशील नरूला, मनोहर जोशी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, इन्द्रमोहन अग्रवाल, राजकुमार सेठी पाषर्द, शिवमोहन अग्रवाल, डॉ. विनीत कुमार गुप्ता व डॉ. हिमांशु शेखर सहित बड़ी संख्या में श्र(ालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने सभी रामभक्तों से कथा श्रवण करने हेतु निश्चित समय अपराह्न 03ः30 से 10 मिनट पूर्व कथा स्थल पर पहुँचने का निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *