
काशीपुर। मानपुर रोड स्थित विश्वनाथपुरम कालोनी निवासी राममोहन प्रकाश पाईप्स लि. में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पुत्र कुशाग्र मोहन ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। कुशाग्र ने अपनी कक्षा-10 की परीक्षा डी.ए.वी. स्कूल काशीपुर एवं कक्षा-12 की परीक्षा साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर से उत्तीर्ण की थी। कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवारजनों को दिया तथा इन सभी ने कुशाग्र को शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।