पटना। बुधवार सुबह रेलवे फ्लाईओवर के नजदीक एक कुरकुरे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़यों की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान सामान जलकर खाक हो गया था। कुरकुरे फैक्ट्री के बगल में स्थित गैराज में लगी तीन कारें भी जल गई। आग की लपटों से हाईटेंशन तार भी गल कर नीचे गिर गया। विद्युत विभाग ने एहतियात बरतते हुए इलाके की बिजली काट दी। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ही कुरकुरे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। मौके पर मौजूद सिटी फायर स्टेशन के ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पटना सिटी फायर स्टेशन की चार दमकल और कंकड़बाग और लोदीपुर सिटी फायर स्टेशन की दो-दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। फायर ऑफिसर ने आग में तीन कारें भी जलने की पुष्टि की हैं। फायर ऑफिसर ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है। पूरे मामले में पूछे जाने पर फैक्ट्री मालिक जितेंद्र कुमार ने भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताते हुए आग लगने में लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री में क्षति हुए संपत्ति का आंकलन करने में जुटी है