काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कुमाऊॅ विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालयी खो-खो ;महिलाद्ध प्रतियोगिता का समापन आज मुख्य अतिथि एवं पं. गो. ब. पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया ने किया।
प्रतियोगिता का फाईनल मैच में एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी एवं लाल बहादुर शास्त्री स्ना. महा. हल्दूचौड़ के बीच खेला गया, जिसमें हल्दूचौड़ की टीम 1 पारी 8 प्वाईंट से विजयी रही। मंच का संचालन डॉ. दीपा चनियाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रमा अरोरा, उत्तराखण्ड एथलीट एसोसिएशन के चेयरपर्सन विजेन्द्र चौधरी, डॉ. मन्जू सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, शीतल अरोरा, डॉ. शोभित त्रिपाठी, कृति टण्डन, मीनाक्षी पन्त, डॉ. नवनीत कुमार गुप्ता, अविनाश चन्द्र मिश्र, शालिनी सिंह, चंचल कुमार, मनोज कुमार, रेखा शर्मा, विनीता लाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेरा, राजीव कुमार, गौरव जोशी की उपस्थिति में विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये गये।