Aaj Ki Kiran

किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में उठी विभिन्न समस्याएं

Spread the love

किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में उठी विभिन्न समस्याएं

 

किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में उठी विभिन्न समस्याएं
किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में उठी विभिन्न समस्याएं

काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनके समाधान को लेकर निर्णय लिए गए।
अनाज मंडी स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन कर उनके त्याग और बलिदान को स्मरण किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह ने किसानों को गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बैठक में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने मुरादाबाद-काशीपुर के बीच बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के निर्माण में अनियमितताओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क के भरान में मिट्टी की जगह फैक्ट्रियों से निकलने वाला सफेद रंग का केमिकल युक्त अपशिष्ट और काली राख डाली जा रही है। किसानों को आशंका है कि बारिश के दौरान यह अपशिष्ट बहकर खेतों में पहुंचेगा, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट होगी और फसलों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। किसानों ने मांग की कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। वहीं किसानों ने वर्ष 1983 अथवा इससे पूर्व वर्ग-4 पर काबिज भूमि को सरकार द्वारा वर्ग-1;खद्ध में परिवर्तित किए जाने का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा खेतों के बीच से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी, टीका सिंह सैनी, रवि कुमार, भीम सिंह, डॉ. अशोक अरोरा, देवी सिंह यादव, चौधरी सतपाल सिंह, रवि साहनी, उपेन्द्र शर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।