तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में खौफ
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
बीती रात तेंदुए ने किसान की पशुशाला में धावा बोलकर बछिया को अपना निवाला बना डाला । बछिया की आवाज निकलने पर जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ बछिया का निवाला बना चुका था l परिजनों को देख तेंदुआ दीवार फांद कर जंगलों में भाग गया । ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।
थाना डिलारी के गांव चावड निवासी हुकुम सिंह की पशुशाला में एक बछिया व अन्य पशु बंधे थे रात्रि 12:00 बजे के लगभग तेंदुआ दीवार फांद कर पशुशाला में घुसकर बछिया पर हमला कर अपना निवाला बना डाला । बच्चे की आवाज निकलने पर परिजनों ने बछिया को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर बाद ही तड़प तड़प कर उसने दम तोड़ दिया । उनके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो लाठी डंडे लेकर तेंदुए की तलाश की लेकिन तब तक तेंदुआ जंगलों में भाग गया । सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जंगल में कांबिंग की | लेकिन कोई सफलता नहीं मिली हालांकि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के निकट जंगल में पिंजरा भी लगा रखा है । वन दरोगा पीयूष जोशी ,कपिल देव नितिन के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की ।