काशीपुर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत लखन दास के संचालन में काशीपुर में भी धर्म शोभायात्रा निकाली गई। इसमें धर्म ध्वज के साथ नागा संतों की टोली भी मौजूद रही। 14 जनवरी को प्रयागराज से शुरू धर्म शोभायात्रा काशीपुर पहुंची। यहां रामलीला मैदान से शोभा यात्रा शुरू हुई, जो महाराणा प्रताप चौक, पार्क रोड, मेन बाजार, किला बाजार होते हुए श्री गंगे बाबा आश्रम में समाप्त हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए संत लोग चल रहे थे। उनके पीछे नागा संतों की टोली और एक रथ पर श्री 1008 महंत अच्युतानंद आनंद गिरीजी महाराज व एक रथ पर धर्मदेव जी महाराज विराजमान थे। शोभायात्रा में श्री श्री 108 महंत सतनाम दास, श्री श्री 108 श्री मान महंत ब्रह्मर्षि, महंत लखन दास, साध्वी प्राची, ओंकारा नंद, वेद प्रकाश, अकाश गर्ग, विकास शर्मा, अंशु रस्तोगी, शरद मित्तल आदि शामिल रहे। शोभायात्रा बुध्वार को हरिद्वार के लिए रवाना होगी जहां यात्रा का समापन होगा।