Aaj Ki Kiran

काशीपुर में पहली बार किया गया इगास बग्वाल उत्सव का भव्य आयोजन

Spread the love

काशीपुर में पहली बार किया गया इगास बग्वाल उत्सव का भव्य आयोजन

 

काशीपुर में पहली बार किया गया इगास बग्वाल उत्सव का भव्य आयोजन
काशीपुर में पहली बार किया गया इगास बग्वाल उत्सव का भव्य आयोजन

काशीपुर। उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को जीवंत करने के उद्देश्य से काशीपुर में पहली बार इगास बग्वाल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पहाड़ी स्वराज संघ के तत्वावधान में किया गया, जिसमें शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। छोटे-छोटे नौनिहालों ने जब मंच पर कदम रखा, तो दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत कर कुमाऊंनी संस्कृति की जीवंत झलक पेश की। क्षेत्रीय कलाकारों ने लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से उत्तराखंड की समृ( सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर साकार किया। हास्य कलाकार संदीप चिलबत की शानदार प्रस्तुति पर पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा पारंपरिक भेलो नृत्य, जिसमें पुरुष कलाकारों ने अपनी जोशभरी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इगास बग्वाल हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। पहाड़ी स्वराज संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इगास बग्वाल उत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की विलुप्त होती लोक परंपराओं को पुनर्जीवित करना है। कार्यक्रम में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व आमजन मौजूद थे।