काशीपुर। महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समिति के तत्वाधान में वाल्मीकि सभा से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जितेंद्र देवांतक द्वारा भगवान वाल्मीकि की आरती की गई। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों, अखाड़े व बैंडबाजे ने पूरे शहर को वाल्मीकि भक्ति में मगन कर दिया। शोभायात्रा के अध्यक्ष कुंवर हर्ष रत्नाकर व नैनसी रत्नाकर ने भगवान वाल्मीकि की आरती की। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष हर्ष रत्नाकर, नैनसी रत्नाकर जितेंद्र देवांतक, शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, प्रियंका अग्रवाल, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली,भास्कर त्यागी एडवोकेट, विजेंद्र धीरे, हिमांशु गौरव, तनुज कुमार, शोभित राजा सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा के अध्यक्ष कुंवर हर्ष रत्नाकर के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।