काशीपुर मीडिया सेंटर ने कांवरियों को बांटे फल

काशीपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्र(ालुओं की सेवा के लिए काशीपुर मीडिया सेंटर की ओर से यहां एमपी चौक के समीप विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने कांवरियों को फल और पानी वितरित कर सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय प्रताप और काशीपुर मेयर दीपक बाली भी मौजूद रहे।
काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी के नेतृत्व में इस सेवा अभियान को अंजाम दिया गया। संस्था से जुड़े समस्त पत्रकारों ने श्र(ालुओं को ठंडा पानी, फल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी व मेयर दीपक बाली ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करके सुकून मिलता है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए काशीपुर मीडिया सेन्टर की सराहना की। कार्यक्रम में मुक्ता सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।