Aaj Ki Kiran

काशीपुर बार एसोसिएशन ने किया एसडीएम कोर्ट पर धरना प्रदर्शन

Spread the love


काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष संजय चैधरी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एसडीम कोर्ट के सामने आज धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा 210 एलआर एक्ट आदि के केस काशीपुर व जसपुर से हटाकर अपने यहां स्थानांतरित कर लिए गए हैं, जिससे सुलभ व सस्ता न्याय की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगता है। आम जनमानस को न्याय मिलने में देरी होती है। एक प्रतिनिधिमंडल काशीपुर बार एसोसिएशन एवं जसपुर बार एसोसिएशन का जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के पास गया था, लेकिन वह एसोसिएशन के पदाधिकारियों से नहीं मिले जिससे जसपुर व काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चैहान ने कहा कि सस्ता एवं सुलभ न्यायहित के लिए आवश्यक है यहां से स्थानांतरित सभी फाइलें काशीपुर व जसपुर वापस भेजी जाएं। बार काउंसिल आॅफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य हरीश नेगी ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है तथा आमजन व अधिकारी के साथ भी न्याय नहीं हो रहा जबकि न्याय का सि(ांत है आमजन को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिले। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *