काशीपुर क्षेत्र में 11 साल में बढ़ गये 1.81 लाख मोटर वाहन
-काशीपुर एआरटीओ कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई सूचना से हुआ खुलासा
काशीपुर। क्षेत्र की सड़कों पर पिछले 11 वर्षों में एक लाख 81 हजार 208 मोटर वाहन बढ़ गये हैं। 19 जनवरी 2024 तक रजिस्टर्ड कुल वाहनों में लगभग 44 प्रतिशत 79827 वाहन रजिस्ट्रेशन में फाइनेंस/बैंक का विवरण शमिल है। अकेले वर्ष 2023 में 16772 वाहन तथा 2022 में 14728 वाहन एआरटीओ काशीपुर कार्यालय में रजिस्टर्ड हुए हैं। यह खुलासा एआरटीओ काशीपुर कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार के तहत नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। नदीम उद्दीन ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय ;एआरटीओद्ध से कार्यालय प्रारम्भ होने से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराने सम्बन्धी सूचना चाही थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, काशीपुर अशीत कुमार झा ने कार्यालय प्रारंभ होने के वर्ष 2013 से 2023 तक 11 वर्षों के वाहन रजिस्ट्रेशन आंकड़ों के विवरण की प्रतियां उपलब्ध करायी है।