काशीपुर की विकास योजनाएं स्वीकृत कराने पर पार्षदों ने किया मेयर दीपक बाली का स्वागत

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर के चहुमुखी विकास हेतु विगत 9 मार्च को काशीपुर आगमन पर की गई घोषणाओं को स्वीकृति देकर जो ऐतिहासिक सौगात दी गई है उससे पूरे काशीपुर क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई है। नगर निगम के पार्षदों में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर दीपक बाली का अभिनंदन किया। इस दौरान महापौर की संस्तुति पर पार्षद विजय कुमार बॉबी एवं बीना नेगी को विकास प्राधिकरण का सदस्य भी चुना गया।
महापौर दीपक बाली ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर के विकास के लिए जो निर्णय लिए गए हैं उनकी शासकीय स्वीकृति के तहत केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक और बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएंगी। वहीं, नगर निगम परिसर में आधुनिक भवन, आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी मिली है, जिससे नगरीय प्रशासन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही, हाल ही में जुड़े 17 नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की स्वीकृति ने उन नागरिकों में भी उम्मीद की किरण जगा दी है। गौशाला निर्माण और टांडा तिराहा पर एकीकृत प्रशासनिक भवन की योजना भी स्थानीय व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएगी। महापौर श्री बाली ने कहा है कि मैं काशीपुर क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल की गहराइयों से बार-बार धन्यवाद करता हूँ।