Aaj Ki Kiran

काशीपुर की पवित्र भूमि पर केजरीवाल जी का अभिनंदन: दीपक बाली

Spread the love


काशीपुरा ।आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 14 दिसंबर के काशीपुर आगमन को लेकर आज यहां रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की । श्री बाली ने कहा कि श्री केजरीवाल अपने पांचवें दौरे के तहत उत्तराखंड की महान देवभूमि और मेरी पूज्य जन्मभूमि काशीपुर मैं पधार रहे हैं। काशीपुर की महान जनता की ओर से मैं श्री केजरीवाल का वंदन एवं अभिनंदन करता हूं और उत्तराखंड नव निर्माण का जो सपना लेकर श्री केजरीवाल जी आ रहे हैं उसके निमित्त काशीपुर सहित उत्तराखंड की सम्मानित जनता से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि वह दोपहर 1 बजे काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचकर उनके ओजस्वी विचार सुने।
आप नेता दीपक बाली ने कहा कि श्री केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड ,हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता , देवभूमि के हर जाति व धर्म के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवे दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल के काशीपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। श्री केजरीवाल का काशीपुर में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुटे हुए हैं ।उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल के काशीपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए आने वाली जनता एवं कार्यकर्ताओं की संख्या भी ऐतिहासिक होगी। एक सवाल के जबाब में श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही काशीपुर की जनता के वे सभी सपने पूरे किए जाएंगे जिनका वह दशकों से इंतजार कर रही है। प्रेस वार्ता में श्री बाली के साथ जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना अमन बाली महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता रावत महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोकर सहित पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *