काशीपुर। ओवरलोडेड डम्पर पलटने से एक कालौनी में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना रात तीन बजे होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यदि हादसा कुछ घंटे पहले या बाद में हुआ होता तो किसी की जान भी जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि करीब साढ़े बारह बजे कोसी स्टोन क्रेशर से रेता भरकर चला डम्पर संख्या यूके-18 सी-8788 जाम में फंसने के चलते रात लगभग 3 बजे रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालौनी का मेन बोर्ड तोड़ते हुए पलट गया। भड़ाम की आवाज से कालौनीवासी में अफरा-तफरी मच गयी। तमाम लोग बाहर निकल आये। कालौनी सोसयटी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हादसे में मेन बोर्ड व सड़क क्षतिग्रस्त होने से करीब एक-सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सचिव दीपिका सारस्वत ने कहा कि सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। आज हुई घटना ने कालौनी के वाशिंदों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।