
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) उत्तराखंड की नदियों से अवैध खनन कर यूपी की सीमा में लाए जा रहे हैं कारोबारियों डंपर चालकों व ट्रक चालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप अनूप सिंह उप जिलाधिकारी परमानंद ने भारी पुलिस बल के साथ उत्तराखंड में यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल के साथ अभियान शुरू किया । छापेमारी अभियान की खनन माफियाओं को भनक लगते ही अवैध रूप से लाए जा रहे हैं रेत और बजरी के भरे डंपर और ट्रकों को यूपी की सीमा यूपी सीमा से पहले ही उत्तराखंड की सीमा में रोक दिया । जिससे ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर बॉर्डर पर स्थित ठंडी पुल के निकट उत्तराखंड हाईवे मार्ग पर रेत और बजरी से अवैध रूप से भरे ट्रकों की लंबी कतारें मार्ग की दोनों साइडों में लग गई । स्थिति यह रही कि रेत में डंपर चालकों ने जहां भी खाली जगह मिली वहां पर ट्रक खड़े कर दिए । लेकिन उत्तराखंड प्रशासन द्वारा इन अवैध कारोबारियों पर कोई भी अंकुश नहीं लगाए जाने के कारण यूपी की सड़कों पर क्षमता से अधिक रेत और बजरी से भरे ट्रक रातो रात बिना किसी को पर भेजें तोड़ रहे हैं । बिजनौर मुरादाबाद संभल चंदौसी क्षेत्र के प्रतिदिन 1,000 से अधिक डंपर और ट्रक रेत भरकर ओवरलोड इन मार्गों से गुजरते हैं । रात्रि 1:00 बजे से लेकर सवेरे 9:00 बजे तक उत्तराखंड की सीमा पर 100 से अधिक रेत और बजरी से भरे डंपर और ट्रक खड़े रहे लेकिन उत्तराखंड का पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों ने इन पर कोई भी दंडात्मक कार्यवाही करने का साहस जुटाया जिसको लेकर क्षेत्र में विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है । ओवरलोड वाहनों के चलने से लगातार क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं । बताते चलें कि चोर रास्तों से उत्तराखंड की नदियों से रातो रात अवैध रूप से खनन कर वन विभाग के राजस्व को प्रतिदिन हजारों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है । पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
