नई दिल्ली । 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर कोई आम ठग नहीं। तिहाड़ जेल के भीतर रहकर सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी को जाल में फंसा लिया। सुकेश ने उन्हें यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा। अदिति को उसपर यकीन हो गया और उन्होंने जैसा कहा गया, वैसे पेमेंट कर दिया। फोन के दूसरी तरफ बैठा कोई ठग है,इसका अहसास उन्हें महीनों बाद चला।पूरी कहानी में इतने पेंच हैं कि इसपर फिल्म बन सकती है। सुकेश वहीं ठग है, जिसके साथ वित्तीय लेन-देन के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पिछले दिनों पूछताछ हुई।
कभी रैनबैक्सी जैसी कंपनी का मालिक रहा कारोबारी जेल में है।जमानत की कोशिश में लगी उसकी पत्नी घंटों फोन पर किसी से पेमेंट की बात करती रहती है। कारोबारी की पत्नी को यकीन हो चला है कि वह भारत सरकार के बड़े अधिकारियों से बात कर रही है। यहां तक कि गृह सचिव से भी। वह गृह मंत्री से मुलाकात कराने को कहती है। उधर से फोन पर मौजूद शख्स कहता है कि अगर वह श्कोऑपरेटश् करेगी तब वहां भी होगा। वह उन पैसों की बात करती है जिनसे कुछ हासिल नहीं हुआ। वह श्पार्टी फंडश् में दिए गए पैसों की बात करती है।लेकिन महिला को यह अहसास होने में महीनों लग जाते हैं कि जिस शख्स से वह बात कर रही है, वह कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक आला दर्जे का ठग है। इस वक्त तक करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने अदिति सिंह को जुलाई में अलर्ट किया। उसके बाद उन्होंने चैट्स को रिकॉर्ड करना शुरू किया। फिर उन्होंने वह रिकॉर्डिंग्स ईडी को दीं और दिल्ली पुलिस में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और ठगी का केस दर्ज कराया।ईडी ने दिल्ली की अदालत के सामने कुल 84 रिकॉर्डिंग्स पेश की हैं। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में है, मगर जेल के भीतर से ही उसने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया। जिन अधिकारियों का नाम लेकर सुकेश ने अदिति को ठगा, अभी तक उनमें से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से दोस्ती करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का नंबर तक स्पूफ किया था। ईडी ने कहा, सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया। उसने दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के श्राजनीतिक परिवारश् से है।एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडिस का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय श्शेखर रत्न वेलाश् के रूप में दिया था।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन पर पानी की तरफ पैसा बहाया। उन पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए। गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दीं। 52 लाख रुपये का एक घोड़ा दिया। चार पर्शियन बिल्ली भी गिफ्ट कीं। एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है।यही नहीं, जैकली के लिए सुकेश ने चार्टर्ड फ्लाइट्स पर कई करोड़ रुपये खर्च किए।उस चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से दिल्ली बुलाया और फिर दिल्ली से चेन्नई के लिए भी चार्टर्ड फ्लाइट ही बुक की। दोनों चेन्नै के अलग-अलग महंगे होटलों में रुके। दोनों के बीच तीन से चार बार मुलाकात हुईं। आरोप है कि तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने करीब 200 करोड़ रुपये की फिरौती वसूली। जेल के भीतर से इतनी फिरौती आज तक नहीं वसूली गई थी। यहां तक कि दिल्ली में किसी भी अपराधी के फिरौती मांगने का यह एक रिकॉर्ड है।