काशीपुर/नगीना । हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे व एक मित्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से पति पत्नी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छोटे गुरुद्वारे वाली गली, काशीपुर निवासी सतकरतार सिंह पुत्र हरवंश सिंह अपनी पत्नी सिमरन कौर, पुत्र जगदीप ;15द्ध, पुत्री हरनीत ;21द्ध व मित्र गुरजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी फसियापुरा, काशीपुर के साथ आज तड़के चंडीगढ़ में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी टोयोटा ग्लैंजा कार सुबह लगभग 5.30 बजे कोतवाली देहात ;गंगा नदी पुल से पहलेद्ध नगीना के बाॅर्डर पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार चला रहे सतकरतार ;50द्ध व उसकी पत्नी सिमरन कौर ;45द्ध की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पुत्री हरनीत व पुत्र जगदीप व मित्र गुरजीत ;35द्ध को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दम्पत्ति के शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिये। वहीं, घायलों को बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सतकरतार सिंह काशीपुर में द्रोणासागर मार्केट में वाहनों के सेल्फ ठीक करने का कार्य करते थे।
