कांग्रेसियों ने फूंका मुख्यमंत्री धामी का पुतला

काशीपुर। कांग्रेसियों ने महाराणा प्रताप चौक पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान बीजेपी द्वारा संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदेश, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य तथा अन्य नेताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं बत्तमीजी की गई है, जो अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इस निंदनीय कृत्य की निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना से देव भूमि उत्तराखंड की छवि, उत्तराखंड की संस्कृति को तथा भारत के संविधान को चोट पहुंची है, जो हमारे लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड समेत पूरे भारत वर्ष के लिए अत्यंत चिंताजनक है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा नहीं दी जाती है, तब तक यह प्रदर्शन आए दिन चलता रहेगा और हमें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, जितेन्द्र सरस्वती, राजू छीना, सरित चतुर्वेदी, अलका पाल, राकेश भगत, महिला कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष पूजा सिंह, रोशनी बेगम, मंसूर अली मंसूरी, राजेश शर्मा एडवोकेट, अब्दुल कादिर, महेंद्र बेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।