काशीपुर। बड़ा कारोबार कराने का झांसा देकर दो लोगों ने लाखों रूपये हड़प लिये। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने उक्त लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बूरा बताशा गली निवासी शिवानी बिंदल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति सि(ार्थ बिंदल की मुलाकात 2020 में लखनऊ निवासी पिता-पुत्र से हुई। उन्होंने अपने संबंध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से बताये। उन्होंने सि(ार्थ से कहा कि तुम कोई बड़ा कारोबार करो हम तुम्हें ‘53 करोड़’ की फंडिंग का इंतजाम करवा देंगे। आपके क्षेत्र में चिकित्सा का काम बड़े स्तर पर फल फूल रहा है। कुछ पैसों का तुम इंतजाम करो। बड़ा अस्पताल खुलवाने के लिए 53 करोड़ की फंडिंग के रूप में इन्वेस्टमेंट करवा देंगे। उक्त लोगों की बात पर विश्वास करते हुए 70 लाख रूपये विभिन्न माध्यमों से दे दिये, लेकिन रूपये देने के बाद भी आज तक उक्त पिता-पुत्र ने अस्पताल बनाने के लिए फंडिग नहीं करायी। बार-बार अपनी रकम वापस मांगने पर यह कहने लगे कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है। इस हेतू वह एक कार यूके-18 एच-0330 हुंडई बरना ले गये तथा कुछ ब्लैंक कागजात हस्ताक्षरित व हस्ताक्षरित चैक आदि ले गये। जब उक्त दोनों पिता-पुत्र से मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से बात हुई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्ताक्षरित पत्र भारतीय रिजर्व बैंक के हस्ताक्षरित पत्र उत्तराखण्ड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित पत्र जालसाजी व धोखाधड़ी से तैयार कर सि(ार्थ को दिखाये तथा कहा कि तीस करोड़ पैतालीस लाख रूपये पूंजी निवेश की संस्तुति हो गयी है। अब उक्त पुत्र-पिता को फोन करते हैं तो वह गालीगलौच करते हैं तथा जान से मारन की धमकी देते हैं और कहते हैं कि हमने तुम्हारी रकम हड़प ली। मैं तुम्हारे बच्चों को भी मरवा दूंगा। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।