सिरसा । हरियाणा के सिरसा जिले में करवा चैथ के दिन महिला का सुहाग उजड़ गया। पत्नी ने जिसकी लंबी आयु के लिए करवा चैथ पर व्रत रखा था, उसकी आंखों के सामने दम तोड़ गया।पति को मृत देखकर पत्नी की तबीयत खराब हो गई, लेकिन व्रत की बात कहते हुए पत्नी ने दवाई नहीं ली।मामला मंडी कालांवाली का है, जहां देवीलाल पार्क के पास रहने वाले एक युवक को करंट लग गया।बाथरूम से नहाकर निकले युवक ने जैसे ही लोहे की तार पर गीला तौलिया सूखाने के लिए डाला,तब उस करंट लग गया।जिससे उसकी हालात बिगड़ गई।परिजन ने तुरंत चिकित्सक के पास लेकर गए जहां चिकित्सक ने पति मृत घोषित कर दिया।लेकिन परिजनों ने युवक के जीवित होने की आस में उसके शरीर को गोबर की खाद में दबाकर रखा। किसी ने स्वजनों को बताया कि गोबर में छह सात घंटे तक दबा कर रखने से करंट का असर खत्म होगा और युवक जीवित हो जाएगा।
जानकारी मुताबिक, देसू रोड पर निजी लैब में काम करने वाला 32 वर्षीय जगजीत सिंह रविवार सुबह अपने घर में बाथरूम में से नहाकर निकला।स्वजनों के मुताबिक,युवक ने गीला तौलिया आंगन में बंधे तार पर सूखाने के लिए डाला। इस दौरान उस कंटर का झटका लगा। जग्गी को निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन उसे घर वापस ले आए।परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के कहने पर जिंदा होने की आस पर पीरखाना के पीछे खुली जगह पर शव को मिट्टी में करीब दो घंटे तक दबाए रखा और देसी घी से मालिश की। लेकिन जगजीत सिंह जग्गी के शरीर में कोई हलचल न होने के बाद उन्होंने मिट्टी बारिश के कारण गीली होने की बात कहते हुए वहां से निकालकर दूसरी जगह गोबर में दबा दिया।