काशीपुर। ओवरलोड खनन से भरे डम्पर ने दूध से भरी पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। सुल्तानपुर पट्टी के मौहल्ला आदर्शनगर निवासी 48 वर्षीय खलील अहमद पुत्र जमील अहमद आज प्रातः पिकअप में दूध भरकर ले जा रहा था कि ग्राम जगन्नाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -74 के समीप बाजपुर दोराहे के पास तेज गति से आ रहे ओवरलोड खनन से भरे डम्पर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें पिकअप के दो टुकड़े हो गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी और पिकअप चालक की मौत हो गयी। जिसे 108 की मदद से यहां एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। दुर्घटना को लेकर काफी देर तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में वाहनों की बेतरकीबत आवाजाही और तेज गति को लेकर रोष बना हुआ है।